
कंटेनर और ट्रेलर की टक्कर से लगी भीषण आग, चालक जिंदा जला, कार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
बुधवार दोपहर अनंता अस्पताल के समीप तीन वाहनों की भिड़ंत के बाद जबरदस्त आग लग गई, जिससे एक कंटेनर चालक जिंदा जल गया, जबकि एक क्लीनर गंभीर रूप से झुलस गया। हादसे के कारण नेशनल हाईवे ढाई घंटे तक पूरी तरह बाधित रहा और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जिस कंटेनर ने ट्रोले को टक्कर मारी, उसमें प्लास्टिक भरा हआ था।
दोपहर करीब ढाई बजे, एक कंटेनर उदयपुर की ओर से आ रहा था। अनंता अस्पताल से अचानक एक कार मुख्य सड़क पर आ गई, जिसे बचाने के प्रयास में कंटेनर कार से टकरा गया और अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी ओर जा घुसा। इसी दौरान सामने से आ रहे एक अन्य ट्रोले से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कंटेनर का बॉडी हिस्सा डिवाइडर पर जाकर गिरा और उसमें आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि दूसरे ट्रोले ने भी आग पकड़ ली। तभी पीछे से नाथद्वारा की ओर से आ रहे तीसरे वाहन ट्रोले के टायरों में भी फैलती हुई आग पहुंच गई, जिससे वह भी जल उठा।