
Meerut Muskan Case: सौरभ के 15 टुकड़े कर जेल में ट्रेनिंग ले रही पत्नी मुस्कान, कातिल प्रेमी की कितनी कमाई?
गौर करने वाली बात यह है कि जिस मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ के 15 टुकड़े कर दिए, वही अब जेल में कमाई के हुनर सीख रही है। हालांकि, यह सिर्फ प्रशिक्षण कार्य होने के कारण उसे कोई मजदूरी नहीं दी जा रही है। जब वह पूरी तरह से सिलाई में दक्ष हो जाएगी, तब उसे वेतन दिया जा सकता है। आइए जानते हैं आखिर दोनों कैसे जेल में गुजार रहे हैं एक-एक पल…
मुस्कान जेल में सीख रही कमाई के हुनर, साहिल कमा रहा इतने
जिस मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ के 15 टुकड़े कर दिए, वही अब जेल में कमाई के हुनर सीख रही है। हालांकि, यह सिर्फ प्रशिक्षण कार्य होने के कारण उसे कोई मजदूरी नहीं दी जा रही है। जब वह पूरी तरह से सिलाई में दक्ष हो जाएगी, तब उसे वेतन दिया जा सकता है।
एक ही बैरक में रहने की मांग खारिज
सौरभ के हत्यारों मुस्कान और साहिल को अलग-अलग बैरक में रखा गया है। हालांकि, दोनों ने एक ही बैरक में रहने की इच्छा जताई थी, लेकिन जेल नियमों के चलते इसे मंजूरी नहीं मिली। मेरठ जेल प्रशासन ने स्पष्ट किया कि नियमों के तहत ही कोई भी फैसला लिया जाता है।
Wages in Prison: कैदियों को कैसे और कितनी मजदूरी मिलती है?
- उत्तर प्रदेश की जेलों में कैदियों को उनके काम के अनुसार अलग-अलग मजदूरी दी जाती है:
- कुशल श्रमिक (Skilled Worker): 81 रुपये प्रतिदिन
- अर्ध-कुशल श्रमिक (Semi-Skilled Worker): 60 रुपये प्रतिदिन
- अकुशल श्रमिक (Unskilled Worker): 50 रुपये प्रतिदिन
कैदियों को यह मजदूरी कूपन के रूप में दी जाती है, जिससे वे जेल में सामान खरीद सकते हैं। बाकी की राशि सरकार उनके बैंक खाते में जमा करती है।
यह घटना 3 मार्च 2025 की है, जब मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ राजपूत की हत्या कर दी। सीने पर कई बार चाकू से वार किया और फिर शव के 15 टुकड़े किए। उसके बाद, पानी के ड्रम में लाश के टुकड़ों को सीमेंट से सील कर दिया। हत्या के बाद दोनों हिमाचल घूमने चले गए। वापस लौटने पर मुस्कान ने खुद अपने परिवार को सौरभ की हत्या की जानकारी दी, जिसके बाद पूरा मामला खुल गया। पुलिस जांच में यह प्रेम-प्रसंग में की गई हत्या साबित हुई। अब देखना होगा कि कोर्ट इस सनसनीखेज हत्याकांड में क्या फैसला सुनाती है।


