
कब होगी मानसून की धमाकेदार एंट्री? जानें मौसम विभाग की लेटेस्ट अपडेट
राजस्थान में गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल किया हुआ है। एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण थोड़ी बहुत राहत मिली थी लेकिन फिर गर्मी का वही हाल हो गया है। ऐसे में मौसम विभाग ने अगले 2-4 दिन के लिए उष्ण लहर का डबल अलर्ट जारी करते हुए कई जिलों में ऑरेंज तो कई में येलो अलर्ट दिया है।
मौसम विभाग के अनुसार देश में होने वाली प्री-मानसून की आधिकारिक एंट्री जून में हो जाती है और जून के आखिर तक मानसून एंट्री ले लेता है लेकिन उसकी सक्रियता जुलाई में देखने को मिलती है। हालांकि गर्मी के असर से ही मानसून का पता लगाया जाता है। ऐसे में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो राजस्थान में जून के आखिर तक या जुलाई के शुरुआत में मानसून की हो जाएगी। हालंकि इसकी आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है।


