
बीकानेर: ट्रक पलटने से एक व्यक्ति की मौत, चालक के खिलाफ केस दर्ज
बीकानेर। जिले के पांचू थाना क्षेत्र के भारतमाला रोड पर 15 मार्च को एक ट्रक पलटने से दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।
कैसे हुआ हादसा?
जांगलू निवासी नरपत पुत्र राजेंद्र बिश्नोई ने ट्रक चालक बुधाराम के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि ट्रक (RJ 50 GA 4465) के आगे अचानक एक पशु आ गया, जिससे चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक पलट गया।
मौके पर ही मौत
हादसे के दौरान खलासी साइड का फाटक खुलने से आदेश कुमार कड़वासरा ट्रक से नीचे गिर गया, और ट्रक उसके ऊपर पलट गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस कर रही जांच
पांचू पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।


