
खेत में फसल के बीच उगा रखी थी अफीम, पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजस्थानी चिराग, बीकानेर। खेत में खड़ी फसल के बीच छुपाकर अफीम की खेती करने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में आरोपी के खेत से अफीम के 102 पौधे भी जब्त किये गये हैं।
जिले की हदां पुलिस थाना की टीम ने मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए खिन्दासर निवासी धर्माराम पुत्र शंकरलाल बिश्रोई के खेत से अवैध मादक पदार्थ अफीम के कुल 102 पौधे बरामद किये जिनका कुल वजन 4 किलो 300 ग्राम है। मौके से बरामद पौधों को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।