
बीकानेर: बिना नंबरी गाड़ी में मिली पिस्टल,पांच कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार
बीकानेर। पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ तीन को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने बीती रात को गश्त के दौरान यह कार्रवाई की है। पुलिस टीम रविवार रात एनएच 62 नागौर-बीकानेर रोड पर गश्त के दौरान जब पुलिस रोड़ा की ओर बढ़ रही थी, तब तिराहे के पास एक सफेद रंग की संदिग्ध स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़ी दिखाई दी।