बीकानेर में इस जगह स्पा सेंटर पर पुलिस की दबिश
बीकानेर। शहर में संचालित हो रहे स्पा सेंटरों पर अनैतिक कार्य होने की शिकायतों पर पुलिस आए दिन दबिश दे रही है। गुरुवार रात को कोतवाली पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर दबिश दी। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली एसएचओ के नेतृत्व में एक टीम ने स्पा सेंटर में दबिश दी, जहां दो युवतियां बैठी मिलीं, लेकिन किसी प्रकार का कोई अनैतिक कार्य नहीं हो रहा था। युवतियों से पूछताछ की गई। इस दौरान यहां से फाजिल्का निवासी युवक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।