48 घंटे में इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
बीकानेर। प्रदेश के अधिकांश जिलों में सर्दी का सितम जारी है। इसको लेकर लगातार मौसम विभाग भी आमजन को अलर्ट कर रहा है। गुरूवार दिन में बीकानेर में तेज धूप के बाद शाम को हल्की ठंड का अहसास रहा। वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार 10-11 जनवरी को बीकानेर,जोधपुर,भरतपुर संभाग में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है। विभाग के अनुसार इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है। वहीं 12 जनवरी को घरे कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में अगले 48 घंटे में इन क्षेत्रों में सर्दी का अहसास तेज होगा।