
सेक्सटॉर्शनः रईसों से दोस्ती…प्रेम…फिर रेप केस में फंसाने की धमकी और डिमांड
चित्रकूट थाना पुलिस ने रईसों को प्रेमजाल में फंसा बलात्कार के झूठे केस दर्ज करवाने की धमकी दे रकम ऐंठने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वैशाली नगर के एक कैफे में पीड़ित से चेक लेने पहुंचीं दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मीतू पारीक (47) विद्युत नगर चित्रकूट और इन्दु वर्मा (47) चन्द्रवरदाई नगर रामगंज अजमेर की रहने वाली है। आरोपी महिलाएं रईसों से पहले दोस्ती करतीं फिर उन्हें प्रेमजाल में फंसा होटल में ठहरती थीं। उसके बाद बलात्कार का केस लगाने की धमकी दे रुपयों की डिमांड शुरू कर देतीं।
लिखवाती शपथ पत्र
आरोपियों की डिमांड 50 लाख से शुरू होती। इसके बदले में महिलाएं पीड़ितों को शपथ पत्र तक लिखकर देती कि पीड़ित व्यक्ति की ओर से राशि का भुगतान किस तरीके से और कब-कब किया जाएगा। पीड़ित व्यक्ति जैसे ही पेमेंट शुरू करता नए व्यक्ति को फंसाकर धमकाना शुरू कर देतीं।