
बहन की शादी में भाई का मर्डर, डांस को लेकर हुआ झगड़ा तो DJ फ्लोर पर ही युवक के घोंप दिया चाकू
बूंदी के नैनवां थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा गांव में एक शादी समारोह के दौरान मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। नाचने को लेकर हुए इस विवाद में अरण्या गांव निवासी 27 वर्षीय युवक खुशीराम की चाकू लगने से मौत हो गई। यह घटना सोमवार रात करीब दस बजे की है।
थानाधिकारी कमलसिंह बंजारा के अनुसार मृतक खुशीराम लक्ष्मीपुरा में अपनी बहन के घर शादी समारोह में शामिल होने आया था। विवाह समारोह के दौरान नाचने को लेकर कुछ युवकों में विवाद हो गया। देखते ही देखते यह बहस झगड़े में तब्दील हो गई।


