
राजस्थान में भू माफियाओं के हौसले बुलंद, नायब तहसीलदार पर JCB चढ़ाने का प्रयास
जयपुर। राजस्थान में इन दिनों भूमाफियाओं के हौसले बुलंद है और सरकारी भूमि पर अतिक्रमण का खेल जमकर फल फूल रहा है। आंधी तहसील के चिलपली गांव के बाद एक ऐसा ही मामला जमवारामगढ़ तहसील क्षेत्र की धौला ग्राम पंचायत में सामने आया है।
सरकारी भूमि पर जेसीबी चलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे धौला नायब तहसीलदार अमित कुमार सहित अन्य कर्मचारियों पर अतिक्रमियों ने जेसीबी चढ़ाने का प्रयास किया। हालांकि मामला बढ़ता देख अतिक्रमण कर रहे लोग जेसीबी व ट्रैक्टर लेकर भाग छूटे। नायब तहसीलदार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी।