
शहर के इस कैफे बार में पहुंची पुलिस तो मचा हड़कंप, 8 गिरफ्तार
सीकर जिले के पुलिस थाना उधोग नगर सीकर की टीमों ने रविवार को एकाएक हुक्का, कैफे चैक किए। पुलिस टीमों ने हुक्का बार व कैफे से 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शिक्षण संस्थानो से भी छात्रो को कैफे में नहीं जाने बाबत समझाइश की अपील भी की गई है।
गौरतलब है कि शहर के पिपराली रोड, नवलगढ़, रोड, जयपुर-झुंझुनूं बाइपास, जयपुर-बीकानेर बाइपास पर अनगिनत हुक्का बार, कैफे और स्पा सेंटर खुले हुए हैं।
एसपी भुवण भूषण यादव के निर्देश पर एएसपी गजेंद्रसिंह जोधा व सीओ सिटी प्रशांत किरण के सुपरविजन में उधोग नगर थानाधिकारी मनोज कुमार भाटीवाड़ के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने सीकर शहर में संचालित कैफे, हुक्का बार चैक किए। हुक्का बार व कैफे में लड़के-लड़कियां बैठे हुए मिले।


