
प्रॉपर्टी कारोबारी ने थाने के बाहर किया आत्मदाह की कोशिश, कर्ज और धमकियों से था परेशान, हालत बेहद नाजुक
सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। आगरा रोड स्थित राधिका विहार कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय राजेश शर्मा ने ट्रांसपोर्ट नगर थाने के बाहर खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया।
बता दें कि बुरी तरह झुलसे राजेश को गंभीर अवस्था में एसएमएस अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों के मुताबिक, वह 55% से ज्यादा जल चुका है और उसकी हालत बेहद नाजुक है।
सेठी कॉलोनी में परिवार सहित रह रहा था
पुलिस के मुताबिक, राजेश पिछले तीन साल से ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र की सेठी कॉलोनी में परिवार सहित रह रहा था और प्रॉपर्टी कारोबार करता था। उसका पार्टनर कैलाश माहेश्वरी था। राजेश ने कैलाश से डेढ़ करोड़ रुपये ब्याज पर लेकर प्रॉपर्टी में निवेश किया था। आरोप है कि ब्याज की रकम को लेकर लगातार दबाव और धमकियों से वह मानसिक रूप से टूट चुका था।