सुबह सोकर उठी थी शादीशुदा महिला, गली-मोहल्ले में चिपकी दिखीं अश्लील पर्चियां, फिर हुआ चौंकाने वाला खुलासा
अजमेर। विवाहिता और उसकी मां के खिलाफ अश्लील टिप्पणी की पर्चियां गली मोहल्ले में चिपकाने वाले युवक कोपुलिस ने दबोच लिया। आरोपी विवाहिता का पति है। पारिवारिक जीवन में अलगाव के चलते उसने यह वारदात अंजाम दी। थानाप्रभारी को गत 20 नवम्बर को विवाहिता ने रिपोर्ट दी कि वह सुबह उठी तो घर के बाहर और गली, मोहल्ले में दीवारों पर पर्चियां चिपकी मिली। इन पर उसके और उसकी मां के खिलाफ अभद्र व अश्लील बातें लिखी गई थी। मामले में पुलिस ने पड़ताल करते हुए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पीड़ित विवाहिता के पति का नाम सामने आया। अजमेर पुलिस ने आरोपी को दबोच सख्ती से पड़ताल की तो जुर्म कबूल कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका पत्नी से मनमुटाव चल रहा था। आवेश में उसने यह कृत्य अंजाम दिया।
सदर थाना क्षेत्र का मामला: फंदे पर लटका मिला युवक का शव, युवती की पार्टनरशिप में चलाता था स्पा सेंटर