लाखों सरकारी कार्मिकों के लिए अब ये बड़ी खबर, तबादले के इच्छुक कार्मिक ध्यान दें
जयपुर। प्रदेश में सरकारी कार्मिकों के तबादलों की आज अंतिम तिथि है। ऐसे में मंत्रियों के दफ्तरों व बंगलों पर आज सुबह से भारी भीड़ नजर आ रही है। प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से एक से दस जनवरी तक शिक्षा विभाग को छोड़कर सभी विभागों में तबादले के आदेश जारी किए गए थे। जिसके बाद बड़ी संख्या में राजस्थान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में तबादलों की लिस्टे जारी हुई। पुलिस विभाग में भी बड़ी संख्या में तबादले हुए है। आज तबादले का अंतिम दिन है। ऐसे में आज रात तक भी कई विभागों में तबादलों की लिस्टे जारी होगी। जिसे लेकर आज सुबह से गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर व अन्य मंत्रियों के बंगलों पर लोगों की भारी भीड़ नजर आ रही है। शासन सचिवालय से लेकर मंत्री-विधायकों के आवास तक तबादले के इच्छुक लोगों और उनके परिजनों की भीड़ उमड़ रही है। लोग मंत्री—विधायकों से मिलकर अपने तबादले को लेकर अपनी फरियाद सामने रख रहे है।
फरियाद में कर्मचारियों की समस्याओं को देखें तो ज्यादातर अर्जियों में माता-पिता की सेवा और मेडिकल इमरजेंसी का ज्यादा हवाला दिया जा रहा है। इसके साथ कई आवेदनों में बच्चों की एजुकेशन को तबादले का आधार बनाया गया है। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि सब कर्मचारियों की अलग-अलग तरह की परिवेदना हैं। किसी के पारिवारिक है, तो किसी के माता-पिता की बीमारी की है। कई जगह पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की आपत्ति भी है। कर्मचारी जहां पर काम सही तरीके से नहीं कर रहे हैं, उनकी शिकायतों को दूर किया जाएगा। अर्जियों का बारीकी से अध्ययन करके न्याय संगत तबादले किए जाएंगे।
वहीं कई विभागों ने आवेदन लेना बंद कर दिया है। तबादलों पर प्रतिबंध आज रात 12 बजे से फिर से लागू हो जाएगा। ऐसे में आए हुए आवेदनों की जांच करके तबादला सूची जारी करने के लिए अब विभागों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। यही वजह है कि कई विभागों ने तो अब आवेदन लेना भी बंद कर दिया। पंचायतीराज विभाग सहित कुछ विभागों ने आवेदन लेना बंद कर दिया। अब कई विभाग तबादलों की सूचियों को अंतिम रूप देने में लग गए हैं।