
राजस्थान शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश, पढ़े ये पूरी खबर
बीकानेर। खुशखबर। राजस्थान शिक्षा विभाग ने कार्यरत 329 प्रधानाचार्य को जिला शिक्षा अधिकारी और उसके समकक्ष पद पर पदोन्नति दी है। इन्हें कार्यरत स्थल पर ही पदोन्नत पद पर कार्य ग्रहण करने के आदेश दिए गए है। बाद में काउंसलिंग कर अलग से पदस्थापन आदेश जारी किए जाएंगे। यानि प्रदेश को 329 नए जिला शिक्षा अधिकारी मिले हैं। यह माध्यमिक और प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी के तौर पर काम देखेंगे।
विभागीय पदोन्नति समिति की 11 फरवरी को हुई बैठक में प्रिंसिपल को जिला शिक्षा अधिकारी एवं समकक्ष अधिकारियों का वित्तीय वर्ष 2023-24 व वर्ष 2024-25 की रिक्तियों पर पदोन्नत किया गया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के 182 प्रिंसिपल और वित्तीय वर्ष 2024-25 के 147 प्रिंसिपल शामिल हैं।