विदेशी युवतियों की फोटो दिखाकर तय करते थे रेट, शहर में यहां चल रहा था देह व्यापार
कुचामनसिटी में लंबे समय से होटलों और ढाबों की आड़ में चल रहे अनैतिक कार्य (देह व्यापार) पर आखिरकार कुचामन पुलिस की कार्रवाई का डंडा चला है। शुक्रवार को पुलिस ने हनुमानगढ़-किशनगढ़ हाई-वे पर स्थित कई होटलों और ढाबों पर अचानक सर्च अभियान चलाकर 5 महिलाओं के साथ 4 पुरुषों को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया। पुलिस की औचक छापेमारी से हड़कंप मच गया। हाई-वे किनारे कई होटल और ढाबा संचालक अपने प्रतिष्ठानों पर अचानक ताले लगाकर फरार हो गए। शहर में लंबे समय से यह चर्चा थी कि बायपास स्थित कई होटलों और ढाबों में खाने के साथ अय्याशी करवाई जा रही है। सूत्रों के अनुसार इन ढाबों में स्थानीय युवतियों के साथ-साथ कोलकाता सहित अन्य राज्यों और यहां तक कि कुछ विदेशी युवतियां भी उपलब्ध कराई जाती थीं। एजेंट ग्राहक को मोबाइल पर फोटो दिखाकर सौदा तय करते थे। युवती की ‘विदेशी पहचान’ होने पर दरें और भी अधिक होती थीं।





