
इस जगह ग्रामीणों ने कॉन्स्टेबल को महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा
सांचौर के सरवाना थाना के एक चौकी में पोस्टेड एक कॉन्स्टेबल के आपत्तिजनक वीडियो सामने आए हैं। वीडियो में वह कार में एक महिला के साथ दिखा। ये वीडियो 4 दिन पुराने बताए जा रहे हैं। इन्हें बाड़मेर के गुड़ामालानी में ग्रामीणों ने उस वक्त बनाया जब कॉन्स्टेबल महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में था। वीडियो सामने आने के बाद गुरुवार को कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है।
कॉन्स्टेबल सफेद रंग की कार में परिचित विवाहिता के साथ गुड़ामालानी (बाड़मेर) में पकड़ा गया था। रात में सुनसान जगह कार देखकर ग्रामीण वहां पहुंचे। जहां कॉन्स्टेबल महिला के साथ कार में आपत्तिजनक हालत में था। ग्रामीणों ने कार को घेर लिया और वीडियो बनाए। कुछ लोगों ने महिला के साथ अभद्रता भी की। वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।


