कड़कड़ाती ठंड में बेहाल करेगी बारिश, ओलावृष्टि देगी बड़ा झटका, आईएमडी ने जारी की डबल चेतावनी
जयपुर। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बदले मौसम ने ठिठुरन बढ़ा दी है। शनिवार को शुरू हुआ बारिश का दौर रविवार को भी कहीं कहीं जारी रहा। इससे दिन का तापमान गिर गया। अधिकतर शहरों में दिन व रात के तापमान में अंतर कम हो गया है। दिन और रात में तापमान गिरने से ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम केंद्र के अनुसार मकर संक्रांति पर प्रदेश में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ आएगा। इसके असर से 14 और 15 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाल के जिलों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं। मौसम केंद्र ने अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और नागौर में ओले गिरने की चेतावनी जारी की है। इधर, बीते 24 घंटे में चूरू के सादलपुर में सबसे अधिक 24 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
हिस्ट्रीशीटर के घर में घुसकर 30 राउंड फायरिंग,बदमाश ने लिखा- यह ट्रेलर है, फिल्म अभी बाकी
हिस्ट्रीशीटर के घर में घुसकर 30 राउंड फायरिंग,बदमाश ने लिखा- यह ट्रेलर है, फिल्म अभी बाकी राजस्थानी चिराग। राजस्थान के झुंझुनूं में गैंगवार से गांवों में दहशत है। 2 गैंग…