राजस्थान में अगले सप्ताह फिर एक्टिव होगा नया वेदर सिस्टम, इन जगहों पर हो सकती है बारिश
जयपुर। जयपुर सहित प्रदेशभर में शीतलहर के साथ गलनभरी सर्दी के अहसास से आमजन परेशान है। शुक्रवार की तरह शनिवार को भी अनेक इलाकों में सुबह घने कोहरे के साथ दिन की शुरुआत हुई। मौसम विभाग ने भी आज 14 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। राज्य में कई जगह न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे दर्ज किया गया है। वहीं माउंट आबू में न्यूनतम पारा 0.8 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक बीते 24 घंटे में बीकानेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में घना कोहरा व कहीं-कहीं कोल्ड-डे दर्ज किया गया है। धौलपुर में दो एमएम बारिश दर्ज की गई। राज्य के अधिकांश भागों में आगामी तीन से चार दिन मौसम शुष्क रहेगा। 21 जनवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के उत्तर-पश्चिमी व उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। इससे सर्दी का असर बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग ने आज राजस्थान के 14 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, कोटा, बारां, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, दौसा और अलवर में कोहरा छाने की संभावना है। राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी तीन से चार दिन मौसम शुष्क रहेगा। कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में दो से तीन दिन घना कोहरा छाया रह सकता है। 21 जनवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के उत्तर-पश्चिमी व उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। इससे सर्दी का असर बढ़ने के आसार हैं।