20 जनवरी को मौसम विभाग ने दे दिया येलो अलर्ट, 21-22 जनवरी को हो सकती है बारिश
जयपुर। राजधानी में सर्दी असर दिखा रही है। दिन और रात को ठिठुरन हो रही है। रात में एक ओर जहां शीतलहर चल रही है और वहीं, दिन में गलन परेशान कर रही है। शनिवार को शहर में सुबह से ही सर्दी ने जोर पकड़ लिया। दोपहर को हल्की धूप निकली लेकिन फिर शाम को आसमान में बादल छा गए। दिन का अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, रात का पारा 8.2 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम केन्द्र के अनुसार जयपुर में आने वाले दिनों में भी कोहरे का असर रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में सर्दी रहने की संभावना है। 19 व 20 जनवरी को कोटा और बारां में कोहरे का असर रहेगा। इसका यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का Prediction है कि 21 जनवरी को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर संभाग और पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। वहीं 22 जनवरी को भी 21 जनवरी जैसा हाल रहने की संभावना है।