
इतनी तारीख से बदलेगा मौसम, राजस्थान के इन जिलों में होगी हल्की बारिश, चलेंगी हवाएं
जयपुर। राजस्थान में दिन-रात के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। मौसम विभाग का Prediction है कि 18 फरवरी से मौसम बदलेगा। प्रदेश में 18 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से जयपुर सहित पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में हल्के बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार 18-20 फरवरी को राजस्थान के जिन जिलों में मौसम बदलेगा, उनमें भरतपुर, जयपुर, कोटा, बीकानेर, जोधपुर शामिल हैं। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, ये पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान की तरफ से आगे बढ़ रहा है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में रविवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं निम्नतम न्यूनतम तापमान संगरिया (हुनमानगढ़) में 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के मौसम अपडेट के अनुसार आज प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। आज (सोमवार) भी तापमान में का उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।