
सावधान! राजस्थान के इन जिलों में अतिभारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग का रेड और ऑरेंज अलर्ट
राजस्थान के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय है। इसके असर से शुक्रवार को कोटा, अजमेर व जोधपुर संभाग के 15 जिलों में मौसम केन्द्र ने अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम केन्द्र के अनुसार बिहार के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र तीव्र होकर अवदाब में परिवर्तित हो चुका है तथा वर्तमान में दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर अवस्थित है। इसके आगामी 48 घंटों में धीरे-धीरे आगे बढ़ने की आशंका है। यह तंत्र शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक प्रभावी रहेगा। इसके अलावा जयपुर, उदयपुर, भरतपुर संभाग में भारी बारिश होने की आशंका है।
मौसम केन्द्र के अनुसार जोधपुर, बीकानेर व अजमेर संभाग में 19 जुलाई को कहीं-कहीं भारी बारिश व शेष भागों में हल्के से मध्यम बारिश होने की आशंका है। राज्य में 20 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज होने की संभावना है। इधर, गुरुवार को राज्य के कई जिलों में बारिश का दौर चला। सर्वाधिक बारिश बांरा के अटरू में 79, बीकानेर के जैसलमेर में 67, निर्झारना में 83, हनुमानगढ़ में पीलीबंगा में 110, भादरा में 66, झुंझुनूं में मंडावा में 75, कोटा के सांगोद में 97 मिलीमीटर बारिश हुई।