बारिश- ओलावृष्टि… जानें कौनसे संभागों के लिए आया अलर्ट
जयपुर। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी के असर से प्रदेश के मैदानी इलाकों में हाड़कंपाने वाली सर्दी का दौर जारी है। बीते दो दिन से कई जिलों में बादलों की आवाजाही लगातार बनी हुई है वहीं कुछ जिलों में हुई बूंदाबांदी ने सर्दी के तेवर और तीखे कर दिए हैं। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में जयपुर समेत 20 जिलों में घना कोहरा छाने और कुछ इलाकों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कई जिलों में सर्द हवाएं चलने पर न्यूनतम तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई। शेखावाटी अंचल के फतेहपुर कस्बे में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री लुढ़क कर 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। नागौर, बूंदी, श्रीगंगानगर, बीकानेर के कई इलाकों में सुबह घना कोहरा छाया रहा। घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम रही। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में कल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। 27 दिसंबर को कुछ भागों में बारिश संग ओलावृष्टि होने की भी आशंका है।
हिमाचल में बर्फबारी, 3 NH समेत 223 सड़कें बंद:9 राज्यों में कोहरा, हरियाणा में विजिबिलिटी 10m, दिल्ली में 100m
जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हुई। लाहौल और स्पीति का कुकुमसेरी सबसे ठंडा रहा। यहां रात का तापमान माइनस 6.9° से नीचे चला गया है। हिमाचल में बर्फबारी के बाद तीन नेशनल हाईवे समेत 223 सड़कें बंद कर दी गईं। शिमला में सबसे ज्यादा 145 सड़कें बंद की गईं, जबकि कुल्लू में 25 और मंडी जिलों में 20 सड़कें बंद की गईं। इससे वहां पहुंचे टूरिस्ट्स फंस गए हैं। सड़कों पर गाड़ियों की लंबी लाइनें लगी हैं। राजस्थान और दिल्ली में बारिश हुई। IMD के मुताबिक अगले दो दिन दिल्ली NCR, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में तापमान और कम हो सकता है। 9 राज्यों मे घने कोहरे का भी अलर्ट है। हरियाणा के कुछ जिलों में विजिबिलिटी 10 मीटर से कम हुई। वहीं, दिल्ली में विजिबिलिटी घटकर 100 मीटर से कम हो गई। दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि कुछ फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती है।