जम्मू-कश्मीर, लद्दाख की हवा राजस्थान में बढ़ाएगी ठंड, इतने दिन बाद गिरेगा तापमान
जयपुर। राजस्थान में जल्दी ही ठंड अपना तेवर दिखानी वाली है। तीन दिन बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से चलने वाली हवा यहां असर दिखाएगी और पारा तेजी से गिरेगा। इससे प्रदेश के कई शहरों का तापमान 5 डिग्री तक नीचे आ सकता है। उधर, पिछले 24 घंटे में उदयपुर, चित्तौड़गढ़, अलवर, करौली सहित 12 शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आया है। उधर, सीकर में आज (शनिवार) न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री था, जो आज 5.3 डिग्री दर्ज किया गया है। है। सुबह हल्की धुंध छाई रही।
3-4 दिसंबर से बढ़ेगी सर्दी
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक- वर्तमान में एक वेस्टर्न डिर्स्टबेंस जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के एरिया पर आ गया है। इस सिस्टम के असर से इन राज्यों में आज और कल (रविवार) हल्की बारिश और कहीं-कहीं बर्फबारी होगी। इस सिस्टम के आगे जाने के बाद 3-4 दिसंबर से राज्य में उत्तरी हवा चलनी शुरू होगी। इससे यहां के तापमान में बड़ी गिरावट होगी। तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक आ जाएंगे। इसी के साथ तेज सर्दी की शुरुआत भी हो जाएगी।