
एक क्लिक में पढ़ें सात खबरें
करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
राजस्थानी चिराग, बीकानेर। बिजली का काम करते समय करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। घटना नोखा की है। जहां पर चुंगी चौकी के पास मनोज लखारा नाम का युवक बिजली फिटिंग का कार्य कर रहा था। इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से वह बेहोश हो गया। परिजन तुरंत उसे नोखा के जिला अस्पताल ले गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर नोखा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बाद में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
घर के आगे खड़ी पिकअप चोरी
राजस्थानी चिराग, बीकानेर। जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि घर के आगे खड़े वाहन चोरी कर ले जा रहे है। ताजा मामला मुक्ताप्रसाद नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां रामपुरा बस्ती गली नंबर 18 में घर के आगे खड़ी पिकअप चोरी हो गई। इस संबंध में ओमप्रकाश ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि दो मई की रात को उसने अपनी पिकअप गाड़ी को घर के आगे खड़ी की थी। रात्रि के समय में कोई व्यक्ति पिकअप गाड़ी को चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
10 हजार रुपए का ईनामी आरोपी गिरफ्तार
राजस्थानी चिराग, बीकानेर। पेट्रोल पंप लूट के प्रकरण में जसरासर पुलिस द्वारा दबोचे गए 10 हजार रुपए के ईनामी आरोपी के खिलाफ पूर्व में अलग-अलग जिलों में 17 प्रकरण दर्ज है। इसके अलावा चार प्रकरणों में वांछित है। दरअसल, जसरासर पुलिस ने पेट्रोल पंप लूट प्रकरण में 10 हजार रुपए के ईनामी आरोपी नागौर निवासी प्रेम उर्फ ओमप्रकाश पुत्र मोटाराम मेघवाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी प्रेम किसी भी प्रकार से सोशल मीडिया का उपयोग नहीं कर रहा था और न ही मोबाइल का प्रयोग कर रहा था। ऐसे में पुलिस ने आरोपी के पूर्व में रहने के ठिकानों के आसपास लगभग 350 कैमरों को चैक कर आरोपी के वर्तमान में रहने का स्थान का पता लगाया और आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी पकडऩे में कांस्टेबल बलवान व सुमित की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पूर्व में अलग-अलग जिलों में 17 प्रकरण दर्ज है। इन प्रकरणों के अलावा आरोपी पुलिस थाना नोखा में पेट्रोल पंप लूट के प्रकरण में, पुलिस थाना लालगढ़ में पेट्रोल पंप लूट के प्रकरण में, जिला पाली में एटीएम फ्रॉड व सुजानगढ़ में एक प्रकरण में वांछित है।
सोसायटी के नाम पर लाखों रुपए एकत्रित किए
राजस्थानी चिराग, बीकानेर। सोसायटी के नाम पर छलपूर्वक लाखों रुपए एकत्रित किए और बाद में मांगने पर इनकार कर दिया। इस संंबंध में चौधरी कॉलोनी निवासी श्रवण पुत्र रामूराम ओड ने जरिए इस्तगासे के रोड़ नंबर 11 घड़सीसर निवासी कमल पुत्र भैराराम गवारिया के खिलाफ गंगाशहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि अभियुक्त जय मां भादरिया राय सोसायटी ग्रुप चला रहा है। जिसने सोसायटी के नाम पर लोगों से लाखों रुपए छलपूर्वक एकत्रित कर लिये तथा मांगने पर देने से इनकार कर दिया। पुलिस ने इस्तगासे के जरिए अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पैसों की मांग करना व झूठे केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप
राजस्थानी चिराग, बीकानेर। जमा पर्ची के बदले में 12 लाख रुपए मांगना और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का मामला कोर्ट इस्तगासे के जरिए गंगाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला गत्ता फैक्ट्री के सामने, नया बस स्टेंड चौधरी कॉलोनी गंगाशहर निवासी रामा कंवर पत्नी किशन सिंह ने सर्वोदय बस्ती निवासी गोविंद सिंह, सन्नू कंवर पत्नी गोविंद सिंह व सूरज गुर्जर के खिलाफ दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि प्रार्थिया के पति के ईलाज के लिए प्रार्थिया ने अभियुक्त को 1,80,000 रुपए बैंक में जमा करवाने के लिए दिये, जो जमा करवा दिये। जमा पर्ची अभियुक्त के पास होने के कारण कहने लगे कि तुम्हारी जमा पर्ची हमारे पास है, अगर तुम मुझे 12,00,000 रुपए दोगी तभी तुम्हे यह पर्ची देंगे अन्यथ तुम्हे झूठे मुकदमे में फंसा देंगे। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
राजस्थानी चिराग, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में ट्रेन से कटने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ से हेमासर के बीच डेमो ट्रेन बीकानेर-रतनगढ़ के नीचे आने से युवक का सिर धड़ से अलग हो गया है। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। सामाजिक कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और शव को उपजिला अस्पताल पहुंचा कर मोर्चरी में रखवाया गया है। युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है व परिजनों की रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
70 लाख रुपए की धोखाधड़ी
राजस्थानी चिराग, बीकानेर। जमीन बेचने के नाम पर 70 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला पाबूबारी के बाहर भोमाराम जी मंदिर के पास रहने वाले लालचंद पुत्र गोविंदराम मेघवाल ने कंवर सेन पुत्र बालकिशन, गणपत पुत्र बालकिशन, शिवरतन पुत्र बालकिशन, विधा, संतोष के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने मिलकर उसको जमीन दिखाई व बेचने के नाम पर 70 लाख रुपए ले लिये व जमीन की रजिस्ट्री नहीं करवायी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।