
सड़क हादसा: बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात पिकअप ने मारी टक्कर, पीबीएम के लिए रेफर
राजस्थानी चिराग, महाजन। राजमार्ग 62 पर लालेरा बस स्टेण्ड के पास एक अज्ञात पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो बाइक सवार गंभीर घायल हो गए । घायल युवकों को बीकानेर होस्पिटल में भर्ती करवाया है । जानकारी के मुताबिक दो युवक अर्जुनसर से नई मोटरसाइकिल लेकर महाजन लौट रहे थे। लालेरा बस स्टेण्ड के पास अज्ञात पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी ।हादसे में दो बाइक सवार गम्भीर घायल हो गए। राहगीरों ने घायल युवकों को महाजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां गंभीर होने से घायल युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर पीबीएम के लिए रेफर कर दिया। घायल युवक महाजन निवासी अन्नू पुत्र दिते खां व सदाम हुसैन पुत्र फैजु खां थे । अर्जुनसर से नई मोटरसाइकिल खरीद वापिस महाजन लौटते समय हादसे के शिकार हो गए।


