
शहर में इस जगह भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत; दोनों वाहनों के उड़े परखच्चे
भीषण सड़क हादसा हुआ। दो वाहनों में आमने-सामने की भिड़ंत में एक महिला सहित चार की मौत हो गई। वहीं, 12 लोग घायल हो गए। घायलों का सुमेरपुर और आहोर के सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है।
आहोर थाना प्रभारी करणसिंह ने बताया कि हादसा करीब 12 बजे एनएच-325 पर चरली गांव के पास हुआ। एक गाड़ी तख्तगढ़ से आहोर की तरफ जा रही थी और दूसरी आहोर से तख्तगढ़ जा रही थी। तभी सांड को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही गाड़ी में जा घुसी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।