
बीकानेर में भीषण हादसा, कार पर पलटा राख से भरा ट्रोला, 6 लोगों की दर्दनाक मौत
बीकानेर। देशनोक थाना इलाके में राख से भरा ट्रोला एक कार पर पलट गया, जिससे कार सवार छह जनों की मौत हो गई। हादसा बुधवार देर रात देशनोक इलाके में हुआ। पुलिस ने बमुश्किल कार में सवार लोगों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस व निजी वाहनों से ट्रोमा सेंटर भिजवाया।
कार बीकानेर से नोखा की तरफ जा रही थी। ट्रोला नोखा से बीकानेर की तरफ आ रहा था। ओवरटेक के दौरान ट्रोला कार पर पलट गया। तीन जेसीबी बुला कर ट्रोले को कार से हटवाया गया।
मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। संभावना है कि वे नोखा के ही रहने वाले हैं। बीकानेर में किसी समारोह में शामिल होकर वापस नोखा लौट रहे थे।


