
देशनोक जा रहे बाइक सवार युवकों को कार ने मारी टक्कर,एक की मौत,दो घायल
बीकानेर। बीकानेर से देशनोक जा रहे बाइक सवार तीन युवकों को कार ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी। वहीं दो लोग घायल हो गए। घटना बीती रात की है। जहंा पर मरूधरा केमिकल फैक्ट्री के पास यह हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार कार बीकानेर की तरफ आ रही थी। वहीं बाइक देशनोक की तरफ जा रही थी। इसी दौरान फैक्ट्री के पास कार ने ओवरटेक करते समय बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनों युवक गिर गए। जिनमें से दिलीप नाम के युवक की मौत हो गयी। वहीं आदेश,विष्णु दो घायल हो गए। बताया जा रहा है कि तीनों बाइक पर मजदूरी करने के लिए बीकानेर गए थे और वापस लौटते समय हादसा हो गया।


