बीकानेर : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई गाड़ी, युवक की मौके पर मौत
बीकानेर। रास्ते में जाते समय सडक़ पर गाड़ी के आगे नील गाय आने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में युवक की मौत हो गई। इस सम्बंध में मृतक के भाई तेजाराम पुत्र रतनाराम ने लूणकरनसर थाने में रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि लूणकरणसर के राजासर भाटियान में 12 दिसंबर की दोपहर को साढ़े बारह बजे के आसपास उसका भाई दानाराम सुबह गाड़ी से राजासर भाटियान से लूणकरणसर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान सडक़ पर अचानक उसकी गाड़ी के आगे नील गाय आ गयी और गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। जिसके चलते परिवादी के भाई की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने प्राथी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




