सरपंच के भाई ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी, सुसाइड के 14 मिनट पहले स्टेटस लगाया था
सरपंच के बड़े भाई ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड करने से 14 मिनट पहले युवक ने वॉट्सऐप पर स्टेटस भी लगाया। इसमें लिखा- मैं अपनी मर्जी से ये कदम उठा रहा हूं। मेरे जाने के बाद किसी को परेशान न किया जाए। ट्रेन से कटे युवक के चीथड़े उड़ गए। हाथ-पैर कटकर अलग हो गए, बॉडी 4 हिस्सों में बंट गई। मामला बाड़मेर जिले के कोतवाली थाना इलाके के राजपुरोहित हॉस्टल के सामने रेलवे ट्रैक का मंगलवार सुबह 3:45 बजे का है। सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। जीआरपी पुलिस ने कोतवाली बॉडी को कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दी। फिलहाल पुलिस सुसाइड के कारणों का पता लगा रही है। कोतवाली एएसआई ज्ञान सिंह ने बताया- रामसर सियाई गांव निवासी हरीश परमार (25) पुत्र जानूराम बाड़मेर शहर के रामनगर में रहकर पढ़ाई करता था। सोमवार को रात को रामनगर से निकलकर बाड़मेर रेलवे स्टेशन से करीब 500 मीटर दूर पहुंचा। सुबह करीब 3:45 बजे बाड़मेर जोधपुर डेमो ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। ट्रेन को रोककर जीआरपी पुलिस को सूचना दी गई। बॉडी को बाड़मेर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाई गई। कोतवाली एएसआई ने बताया- हरीश परमार ने सोशल मीडिया पर स्टेट्स भी लगाया है। वह एमए कर रहा था। साथ ही कॉम्पिटिशन की तैयारी भी कर रहा था। उसका भाई जितेंद्र (24) सियाई सरपंच है। जो सबसे युवा सरपंच बना था।





