सुसाइड करने गए व्यक्ति को पुलिस ने बचाया, रेलवे ट्रैक पर कार खड़ी कर खुद को किया बंद
चूरू। बीदासर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से सुसाइड करने जा रहे व्यक्ति की जान बचा ली। पारिवारिक कलह के कारण व्यक्ति ने घर से निकलकर रेल की पटरियों के बीच कार को खड़ी कर खुद को कार में लॉक कर लिया। लोकेशन के आधार पर पहुंची पुलिस ने कार को रेल पटरियों के बीच से हटाकर सकुशल व्यक्ति को बाहर निकाला।
चूरू एसपी जय यादव ने बताया कि बीदासर पुलिस को सूचना मिली कि बीदासर का एक व्यक्ति पारिवारिक क्लेश के कारण घर से कार लेकर गया है। जाते-जाते उसने परिजनों को सुसाइड करने की धमकी दी है। उसके बाद परिजनों को फोन कर कुछ समय बाद मेरी मौत की खबर आने की बोल रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए सुजानगढ़ एएसपी दिनेश कुमार और डीएसपी प्रह्लाद राय के सुपरविजन में बीदासर थानाधिकारी कैलाश चन्द्र ने कार्रवाई शुरू करते हुए युवक की जान बचाई।