
बीकानेर ब्रेकिंग: शहर के इस इलाके में संदिग्धों की तलाश में चलाया सर्च अभियान
बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया। मिली जानकारी के अनुसार सर्च के दौरान कई संदिग्ध हिरासत में लिए गए है। गंगाशहर थाना क्षेत्र की कादरी कॉलोनी में सुबह पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। थानाधिकारी परमेश्वर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घर-घर तलाशी ली। इस दौरान कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। मोबाइल व संदिग्ध दस्तावेज भी जब्त करने की बात सामने आई है। लगातार बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों के चलते ये कार्रवाई की गई है। पूछताछ और आपराधिक रिकॉर्ड की जांच भी की जा रही है।