
बीकानेर में दिन भर भीषण गर्मी, शाम को तेज अंधड़ के साथ हुई बारिश, मौसम हुआ सुहाना, देखे वीडियो
राजस्थानी चिराग। पिछले एक माह से जोर शोर से प्रचारित नौतपा बीकानेर में फेल साबित हो रहा है। हालांकि बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक भीषण गर्मी थी मगर देर शाम आए तेज अंधड़ के साथ ही गर्मी कम हो गई। इसके बाद हुई बारिश ने तो मौसम को सुहाना बना दिया।
विगत दो दिनों से गर्मी अपने तेवर दिखा रही थी। बुधवार को भी भोर होने के साथ ही सूर्य देव की तपिश बढ़ गई। जहां दिन चढ़ा वैसे-वैसे गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए। दोपहर 12 बजे बाद तो घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा था। मुख्य बाजारों व मुख्य मार्गों पर वीरानी छाई रही। भीषण गर्मी के कारण घरों के कूलर व पंखे भी गर्म हवा दे रहे थे। मगर देर शाम साढ़े 5 बजे अचानक मौसम ने करवट बदल ली। साढ़े पांच बजे के आसपास तूफानी हवाओं के साथ आए अंधड़ ने गर्मी को काफूर कर दिया। इसके बाद 7 बजे के करीब रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ जो देर रात समाचार लिखे जाने तक जारी । बारिश के साथ ही हवा में ठंडक घुल गई और मौसम सुहाना हो गया। इसके साथ ही लोगों को गर्मी से राहत मिल गई।