बीकानेर: एसपी ने 46 एएसआई के तबादले किए, जानें किसे कहां भेजा गया
बीकानेर। पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी है। आईजी बीकानेर रेंज ओमप्रकाश पासवान द्वारा 11 सीआई और 11 एसआई के तबादले किए जाने के बाद, एसपी कावेन्द्र सागर ने भी बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए 46 एएसआई (सहायक उप निरीक्षक) को इधर-उधर किया है।
जिनमें पूर्णमल को नोखा से शेरूणा,रामदेव को पूगल से जामसर,रावताराम को सदर से खाजूवाला,रविन्द्र ङ्क्षसह को श्रीडूंगरगढ़ से जसरासर चौकी,अशोक कुमार को पुलिस लाईन से सदर,तनेराव सिंह को पुलिस लाईन से सदर चौकी जिला एवं सत्र न्यायलय,रामकेश मीणा को जामसर से यातायात शाखा लगाया गया है।