
बीकानेर में इस जगह स्पा सेंटर और कैफे पर दी दबिश
बीकानेर। जिलेभर में संचालित कैफे और स्पा सेंटरों में अनैतिक गतिविधियों की शिकायतों पर मुख्यालय के निर्देश पर विशेष चेकिंग अभियान चल रहा है। बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाड़ी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत कोटगेट, कोतवाली, जेएनवीसी थाना क्षेत्र के स्पा सेंटरों में सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान किसी भी जगह पर कोई भी अनैतिक गतिविधि नहीं पाई गई। सेंटर के संचालक और उनके कर्मचारियों की सघन तलाशी ली गई। साथ ही उन्हें पाबंद किया गया है कि वह किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधि संचालित ना करें। अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा।


