
शहर में इस जगह कमरे में बंद थी लेडी डॉक्टर, दरवाजा तोड़ते ही इस हाल में मिला शव
अस्पताल परिसर के गर्ल्स हॉस्टल के कमरे में एमबीबीएस छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत का कारण पोस्टमार्टम से भी स्पष्ट नहीं हो पाया। चिकित्सकों ने विसरा प्रिजर्व किए हैं। जो जांच के लिए एफएसएल भेजे जाएंगे। इसके बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा। शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने जांच शुरू की है। थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि सवाई माधोपुर जिले में राजनगर निवासी डॉ. कविता वर्मा (31) का शव मंगलवार रात एमडीएम अस्पताल परिसर में गर्ल्स हॉस्टल के एक कमरे में मिला था।
मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। ऐसे में मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस का कहना है कि वर्ष 2014-15 बैच की एमबीबीएस छात्रा थी। हाल ही उसकी एमबीबीएस पूरी हुई थी। उसके दूसरे सहपाठी डॉक्टर प्रैक्टिस और पीजी कर रहे हैं। गत मार्च माह में उसने इंटर्नशिप पूरी की थी।