राजस्थान में मां और 3 मासूम बच्चों की संदिग्ध मौत, पिता ने जताई हत्या की आशंका
राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर तहसील क्षेत्र के बंधनाऊ गांव की रोही स्थित चेतनराम पोटलिया के खेत में डिग्गी एवं कुण्ड में एक महिला और तीन बच्चों शव मिलने से ग्रामीण सकते में आ गए। वहीं रविवार को पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर दो जनों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है। थानाधिकारी मदनलाल बिश्रोई ने बताया कि भादासर उतरादा निवासी भंवरलाल जाट ने रिपोर्ट दी कि उसकी पुत्री जेठी की शादी 2016 में सुभाष पुत्र चेतनराम जाट पोटलिया के साथ हुई थी। शादी में उसने अपनी हैसियत से अधिक दहेज दिया। शादी के बाद से ही जंवाई सुभाष व उसका चाचा मुखराम अधिक दहेज के लिए उसकी पुत्री के साथ मारपीट करने लगे। आखिरकार जब उसकी पुत्री जेठी ने आपबीती बताई तो परिवार के लोगों ने बन्धनाऊ जाकर कई बार समझाइश की, लेकिन ससुरालजन माने नहीं। आरोप है कि इस मारपीट में सुभाष का चाचा मुखराम भी उसका सहयोग करता था।





