
राजस्थान में 3 मंजिला इमारत को अचानक सिविल डिफेंस टीम ने घेरा, पढ़ें पूरी खबर
खटीक मोहल्ले में एक जर्जर तीन मंजिला बिल्डिंग लगातार बरसाती पानी को झेल नहीं पाई और एकाएक झुक गई। गुरुवार सुबह जब लोगों को इस बिल्डिंग के झुकने होने की जानकारी मिली तो एकाएक खलबली मच गई। मौके पर विधायक जयदीप बिहाणी ने आकर देखा तब लोग एकत्र हो गए। विधायक की सूचना पर उपखंड अधिकारी, नगर परिषद और तहसीलदार भी आए। दोपहर बारह बजे के बाद बिल्डिंग को गिराने का निर्णय लिया। इससे पहले सिविल डिफेंस की टीम ने आकर पूरी बिल्डिंग को घेर लिया और नीचे चल रही चार दुकानों का सामान निकाला। नगर परिषद के एक्सइएन मंगतराय सेतिया ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेकर तहसीलदार और उपखंड अधिकारी से चर्चा कर बिल्डिंग के सुरक्षा संबंधित सर्वे कराया। इमारत की तीसरी मंजिल पर बने कमरे की छत चौबीस घंटे पहले बरसात के कारण गिर गई थी, इसके बाद यह इमारत एक तरफ से एकाएक झुक गई। यह देखकर पड़ोसी दुकानदारों ने हंगामा कर दिया। दुकानदारों का कहना था कि बिल्डिंग कभी भी गिर सकती है। इससे उनकी दुकानों को नुकसान हो जाएगा। सूचना पर विधायक ने आकर जायजा लिया। मामला श्रीगंगानगर में बीरबल चौक के पास वार्ड 64 का है।