
घर के टॉयलेट सीट पर मिली इस कॉलेज के प्रोफेसर की लाश, छात्राओं ने लगाए थे अश्लीलता के आरोप
भीलवाड़ा के माणिक्यलाल वर्मा टेक्सटाइल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। प्रोफेसर की बॉडी शहर के प्रतापनगर थाना इलाके में उनके आवास पर शुक्रवार को बाथरूम में टॉयलेट सीट पर मिली। प्रतापनगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रोफेसर की डेथ एक दिन पहले (गुरुवार) को हो गई थी। प्रोफेसर पर 2 साल पहले कोटा के राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (RTU) में रहते छात्राओं से अश्लील हरकतें करने के आरोप लगे थे। इसके बाद उन्हें सस्पेंड कर हेड ऑफिस भीलवाड़ा भेजा गया था। प्रताप नगर सीआई सुरजीत ने बताया- एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश कुमार परमार (52) पुत्र धर्म सिंह मूल रूप से श्रीगंगानगर की विनोबा बस्ती के रहने वाले थे। भीलवाड़ा में वे प्रतापनगर थाना इलाके के उगम विहार कॉलोनी में एक मकान में किराए पर अकेले रहते थे। प्रोफेसर ने गुरुवार (24 अप्रैल) को फोन से अपने एक रिश्तेदार से बात की थी। इसके बाद गुरुवार शाम से ही वे फोन नहीं उठा रहे थे। शुक्रवार सुबह 10 बजे तक भी जब वे घर से बाहर नहीं निकले तो मकान मालिक ने दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब नहीं आया तो पुलिस को सूचना दी। प्रतापनगर थाना पुलिस शुक्रवार सुबह 11 बजे मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़कर अंदर चेक किया तो प्रोफेसर का शव बाथरूम में टॉयलेट सीट पर मिला।


