
45 मिनट तक तड़पते रहे घायल, 4 बेटियों के पिता ने दम तोड़ा
भरतपुर के एक थाना इलाके में पुलिस 45 मिनट तक यह तय नहीं कर पाई कि आखिर हादसा किस थाना इलाके में हुआ है। इतनी देर तक घायल सड़क पर ही तड़पते रहे। पुलिस व 108 एंबुलेंस दोनों ही देरी से पहुंचे। भरतपुर-धौलपुर मार्ग पर गांव दारापुर के पास शुक्रवार दोपहर को हुए हादसे में चार बेटियों के पिता बाइक सवार एक जने की मौत हो गई, जबकि मां को गंभीर हालत में आरबीएम अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है। हादसे में अन्य लोग भी चोटिल हुए हैं।