ब्रेकिंग: इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे बॉलर
रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वे तीनों फॉर्मेट में 287 मैच खेले और 765 विकेट लिए। वे भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 619 विकेट लिए हैं। 106 टेस्ट में 537 विकेट लिए हैं। अश्विन टीम इंडिया के लिए अभी तक 106 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इन मैचों में अश्विन ने 537 विकेट लिए हैं।
रविचंद्रन अश्विन का टेस्ट में बॉलिंग रिकॉर्ड काफी शानदार रहा. तमिलनाडु के इस स्पिनर ने नवंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और तब से लगातार टेस्ट टीम में बने रहे. अश्विन ने 106 टेस्ट मैचों में 24.00 की औसत से 537 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान अश्विन ने 37 बार पारी में पांच विकेट हॉल लिए. वहीं 8 बार मुकाबले में 10 विकेट हासिल किए. पारी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 7/59 है. जबकि किसी टेस्ट मैच में उनका बेस्ट प्रदर्शन 13/140 रहा है.