
घर में बनी डिग्गी की छत गिरी दो बच्चे सहित तीन जने घायल, एक की हालत गंभीर
बीकानेर। डिग्गी की साफ सफाई करते समय अचानक छत टूटने से बड़ा हादस घटित हो गया है। छत टूटने से डिग्गी में तीन गिर गये। बताया जा रहा है घटना 10 केवाईडी का मामला है जहां डिग्गी की सफाई कर रहे थे दो बच्चे डिग्गी के अंदर से मिट्टी निकाल रहे थे ऊपर खड़े व्यक्ति सहित छत गिरने से तीन घायल हो गये जिनमें एक की हालत गंभीर हो गई जिससे सीएचसी में उपचार चल रहा है। घायलों मे 7 वर्षीय व 18 वर्षीय एक बच्ची भी घायल है। घटना खाजूवाल के चक 10 केवाईडी की है।