
युवक ने अपनी प्रेग्नेंट पत्नी और चाची की हथौड़ा मारकर की हत्या फिर खुद भी झूला फंदे पर, पढ़े खबर
राजस्थानी चिराग। जयपुर में युवक ने अपनी प्रेग्नेंट पत्नी, विधवा चाची की हथौड़ा मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने हत्या के बाद खुद फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया है। घटना करधनी थाना इलाके की है।
सीआई सवाई सिंह ने बताया- बेनाड़ स्टेशन के पास पंकज कुमावत (36) पत्नी सुनीता कुमावत, विधवा चाची मधु कुमावत और बेटे यांश के साथ रहता था। आरोपी ने सोमवार को दोपहर करीब 3 से 4 बजे के बीच में हथौड़े से पत्नी और चाची की हत्या कर दी। हत्या करने के दौरान उसका बेटा यांश कुमावत जाग गया। आरोपी ने बेटे पर भी हमला किया, लेकिन बचकर निकल गया।
पत्नी और चाची की हत्या करने के बाद आरोपी ने कमरे में ही रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों ने बच्चे की चीख सुनी तो वह दौड़कर पहुंचे। उनको फर्श और बिस्तर खून से सने दिखे। दो की लाश नीचे पड़ी थी और पंकज फंदे से झूल रहा था।
कॉलोनी के लोगों ने पुलिस कंट्रोल को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल की टीम को बुलाकर जांच शुरू की। शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। प्राथमिक जांच में आर्थिक तंंगी और गृह क्लेश होना सामने आया है।


