बीकानेर में सर्दी के चलते स्कूलों को लेकर आई ये खबर
बीकानेर। प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है। रविवार और सोमवार को बीकानेर सहित प्रदेश के अनेक शहरों में दिनभर ठंडी हवाएं चलती रही। वहीं मौसम विभाग ने भी आगामी दिनों में प्रदेश के अनेक जिलों में घने कोहरे और बारिश को लेकर संभावना जताई है। इसी बीच शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए है। आदेशों के माध्यम से जिला कलक्टर को सूचित किया गया है कि आप अपने जिलों में शीतलहर में परिस्थितियों के मद्देनजर राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों में समय परिवर्तन कर सकते हे अथवा अवकाश कर सकते हैं। शिक्षा विभाग ने सर्दी को लेकर छुट्टी करने या फिर समय परिवर्तन करने के लिए कलक्टर को पॉवर दे दी है। बता दे कि 25 दिसम्बर से 5 जनवरी तक शीतकालीव अवकाश चल रहा था। वहीं 6 जनवरी यानि आज गुरू गोविदं ङ्क्षसह जंयती के चलते अवकाश था और कल से स्कूल खुलने है। ऐसे में बच्चों की छुट्टी करने या फिर समय में बदलाव करने के लिए कलक्टर को अधिकृत किया गया है।हालांकि खबर लिखे जाने तक कोई भी आदेश छुट्टी अथवा समय परिवर्तन का नहीं जारी किया गया है।
Recent Posts
- बीकानेर में कल इन इलाकों में चार घंटे तक बिजली रहेगी बंद
- एक किलो अवैध अफीम बरामदः तीन आरोपी गिरफ्तार, एक कार जब्त
- राजस्थान में HMPV वायरस की एंट्री ! डूंगरपुर का दो महीने का बच्चा संक्रमित