बीकानेर से महाकुंभ में जाने वाले देख लें ये खबर,कहीं आपकी ट्रेन में तो नहीं हुआ बदलाव
बीकानेर। रेलवे द्वारा महाकुंभ 2025 के दौरान भिवानी-प्रयागराज-भिवानी रेलसेवा के टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन एवं रेलसेवाएं रद्द/रीशड्यूल रहेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कारण से निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी
रेलसवाओं के टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन
गाडी संख्या 14118, भिवानी-प्रयारागज एक्सप्रेस रेलसेवा 27.01.25 से 03.02.25 तक भिवानी से प्रस्थान करेगी। वह रेलसेवा प्रयागराज के स्थान पर कानपुर सेट्रल तक ही संचालित होगी।
गाडी संख्या 14117, प्रयारागज- भिवानी एक्सप्रेस रेलसेवा 28.01.25 से 04.02.25 तक प्रयागराज के स्थान पर कानपुर सेट्रल से भिवानी के लिए संचालित होगी।
रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
गाडी संख्या 12308, जोधपुर-हावडा एक्सप्रेस रेलसेवा 28.01.25 को रद्द रहेगी।
गाडी संख्या 15633, बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस रेलसेवा 29.01.25 को रद्द रहेगी।
गाडी संख्या 22308, बीकानेर-हावडा एक्सप्रेस रेलसेवा 02.02.25 को रद्द रहेगी।
रीशड्यूल रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
गाडी संख्या 22308, बीकानेर-हावडा एक्सप्रेस रेलसेवा 29.01.25 को बीकानेर से अपने निर्धारित समय से 06 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
गाडी संख्या 12495, बीकानेर-कोलकाता एक्सप्रेस रेलसेवा 30.01.25 को बीकानेर से अपने निर्धारित समय से 04 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
गाडी संख्या 15631, बाडमेर -गुवाहाटी एक्सप्रेस रेलसेवा 03.02.25 को बाडमेर से अपने निर्धारित समय से 06 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
गाडी संख्या 12308, जोधपुर-हावडा एक्सप्रेस रेलसेवा 03.02.25 को जोधपुर से अपने निर्धारित समय से 06 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।