
गैंगस्टर रोहित गोदारा से जुड़े तीन गुर्गे गिरफ्तार,हथियार और कारतूस जब्त
राजस्थानी चिराग। गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के करीब और गैंगस्टर के तीन गुर्गो को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कुल चार युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनमें तीन का संबध रोहित गोदारा गैंग से जुड़ा है। वहीं एक अन्य को भी हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया हे। यह कार्रवाई गंगानगर पुलिस ने की है। पुलिस टीमों ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए रोहित के गुर्गेा को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुछताछ जारी है। पुलिस ने इनसे अवैध हथियार और कारतूस जब्त किए है।
जिला विशेष टीम, जवाहरनगर और कोतवाली की संयुक्त टीमों ने इन चारों आरोपियों को अलग अलग एरिया से काबू किया और तीन अवैध पिस्टल, 39 कारतूस और एक लग्जरी कार बरामद की है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने अभी पूरे घटनाक्रम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इतना जरूर स्वीकारा कि इनको अलग-अलग जिमेदारी दी गई थी, लेकिन उससे पहले पुलिस ने आर्स एक्ट में पकड़ लिया।
पुलिस टीमों ने जानकी नगर थर्ड निवासी सिकन्दर खान को काबू किया। इसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल और 25 कारतूस बरामद कर गिरतार किया। वहीं सोनी कॉलोनी निवासी सुमित सिडाना उर्फ सोनू सिडाना को सद्भावना नगर से पकड़ एक अवैध पिस्टल और सात कारतूस बरामद किए।
आरोपी जसविन्द्र सिंह के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल और मैग्जीन मय 4 कारतूस बरामद कर गिरतार किया। जैतसर के वार्ड सात निवासी लक्ष्मण कुमार उर्फ जेजीबी के कब्जे से तीन कारतूस बरामद कर गिरतार किया।


