जिले में अलग अलग हादसों में तीन की मौत
1. देशनोक जा रहें माँ बेटे की बाइक टकराई नीलगाय से, दोनों की हुई मौत,
2. 17 वर्षीय युवती ने लगाया फांसी का फंदा,
3. एक ने ब्रेन हेमरेज से गवांई जान।
देशनोक जा रही बाइक टकराई नीलगाय से, माँ बेटे की मौत।
राजस्थानी चिराग। देशनोक में ओरण फेरी के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहें है। गंगाशहर थाना क्षेत्र में साठिया का मोहल्ला में रहने वाली लिछमा देवी पत्नी लूणाराम व उनका 25 वर्षीय पुत्र गणेश मोटरसाइकिल से गुरूवार को देशनोक जा रहें थे। एनएच 62 पर स्थित एक होटल से थोड़ा आगे एक नील गाय से बाइक टकरा जाने से लिछमा देवी की मौके पर मौत हो गई। वहीं गणेश को पीबीएम अस्पताल पहुंचाने के दौरान सांसे चल रही थी परंतु अस्पताल पहुंच कर उसने भी दम तोड़ दिया। मृतका की बेटी नुरी देवी ने अपनी माँ(मौसी) व भाई की मौत की रिपोर्ट देते हुए गंगाशहर थाने में मर्ग दर्ज करवाई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए व मर्ग की जांच थानाधिकारी समरवीर सिंह करेंगे।
17 वर्षीय युवती ने फंदा लगाकर जान दी।
राजस्थानी चिराग। नोखा थाने में घट्टु निवासी सुनील पुत्र रामलाल नायक ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि गुरूवार सुबह करीब 11 बजे घर में ही उसकी बहन 17 वर्षीय उर्मिला ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया व मर्ग दर्ज कर जांच एसआई अमित कुमार को दी गई है।
ब्रेन हेमरेज से एक जने की हुई मौत।
राजस्थानी चिराग। जेएनवीसी थाने में बाच्छुसर, नोहर निवासी 45 वर्षीय विजेंद्र कुमार पुत्र गोपीराम मेघवाल ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका बड़ा भाई 51 वर्षीय विनोद कुमार 9 नवंबर को ब्रेन हेमरेज के कारण नीचे गिर गया। जिसकी ईलाज के दौरान गुरूवार को मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल मुकेश कुमार को सौंप दी है।