बीकानेर में इस जगह रेल से टकराया ट्रेक्टर, ट्रेक पर ट्रेक्टर छोड़कर भागा चालक
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में तेज गति से जा रही रेल से ट्रेक्टर टकरा गया। गनीमत रही कि ट्रेन ड्राइवर ने स्पीड कम कर दी, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बाद में रेलवे पुलिस ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। श्रीडूंगरगढ़ और बेनीसर गाड़ी संख्या 22472 (बीकानेर-दिल्ली सुपर फास्ट एक्सप्रेस) जा रही थी। इसी दौरान एक ट्रेक्टर चालक ने लापरवाही से ट्रेक पर ट्रेक्टर चढ़ा दिया। गाड़ी आते देख वो खुद को कूद कर भाग गया लेकिन ट्रेक्टर वहीं ट्रेक पर खड़ा रह गया। रेल ड्राइवर ने भी इसे देख लिया। समय रहते स्पीड कम कर दी गई। इसके बाद भी टक्कर तो हुई लेकिन रेल को डिरेल नहीं हुई यानी पटरियों पर ही रही। ऐसे में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कुछ देर रुकने के बाद ट्रेन को वहां से रवाना कर दिया गया। हालांकि एक बार अफरातफरी मच गई। अधिकांश यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए। शुरू में माना गया कि किसी की जान गई है, लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं लगी। घटना के बाद रेल रोक दी गई। ट्रेक्टर और ट्रोली दोनों को किनारे कराया गया। रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेक्टर-ट्रॉली दोनों को सीज कर लिया। अब चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। अब ट्रेक्टर चालक के खिलाफ रेलवे पुलिस ही आगे की कार्रवाई करेगी, क्योंकि घटना रेलवे ट्रेक पर हुई है।





